
Prayagraj Journalist Murder : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पत्रकार एल.एन.सिंह की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारों को दबोचने के लिए प्रयागराज की सभी सीमाएं सील कर दीं। इसके बाद मुठभेड़ में पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपित दबोच लिया गया।
वारदात की सूचना पाकर हर्ष होटल के पास पहुंचे पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज के अलकापुरी कालोनी निवासी एल.एन. सिंह उर्फ पप्पू को गुरुवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित हर्ष होटल के पास अज्ञात व्यक्ति धारदार चाकू से घायल कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पप्पू को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देररात पप्पू की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बताया है कि पत्रकार एल.एन.सिंह की हत्या का मुख्य आरोपित विशाल पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या में शामिल अन्य दो संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
शर्मा ने बताया कि विशाल से पूछताछ में जानकारी मिली है कि हत्या में प्रयुक्त औजार खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से खरीदा गया है। यह भी जानकारी मिली है कि किसी बात को लेकर दो दिन पूर्व विवाद हुआ था। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : आंध्र प्रदेश के करनूल में चलती बस में लगी आग, हादसे में 25 यात्री जिंदा जले











