हाथरस : बोलेरो गाड़ी अचानक गड्ढे में गिरी, दुर्घटना में कोई जनहानी नहीं हुई

हाथरस। सादाबाद क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी अचानक गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह घटना उस समय की है, जब सादाबाद जलेसर रोड स्थित गांव मढ़ाका निवासी पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह का पुत्र अजय अपनी पत्नी वंदना के साथ बोलेरो गाड़ी से अपनी ससुराल जा रहे थे। तभी अचानक गांव के समीप बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में उनकी बोलेरो गाड़ी गड्ढे में गिर गई।

मौके पर दर्जनों व्यक्ति एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दंपति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विभाग की अनदेखी के कारण इस मार्ग पर हादसे बढ़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि पहले भी इस मार्ग पर कई बार गाड़ियां गड्ढे में गिर चुकी हैं, मगर पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

यह भी पढ़े : सपा के ‘प्रबल इंजन’ पर संजय निषाद का तंज, बोले- इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें