
पूरनपुर, पीलीभीत। दिनदहाड़े सरेराह हाईवे पर महिला का कुंडल लूटने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से कुंडल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर घटना का राजफाश किया है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर माधोपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह 13 अक्टूबर को नगर में खरीदारी करने आए थे। दोपहर ढाई बजे पत्नी मंजीत कौर और पौत्र हरनैक सिंह को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। घुंघचाई बंडा हाईवे पर गांव गजरौला जप्ती के पास पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर मंजीत कौर का कुंडल नोच लिया था। आरोपित की तलाश में पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम लगी हुई थी। बाइक नंबर की सीरीज से पड़ताल में पुलिस ने घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव चंदौखा निवासी संतराम को दबोच लिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के कब्जे से लूटा गया कुंडल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नगर के बंडा चौराहा पर खड़ा था। बाइक सवार वृद्ध के साथ जा रही महिला के कान में कुंडल देख पीछा शुरू कर दिया। गजरौला जप्ती के पास मौका लगते ही वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपित घाटमपुर से थरुआन के रास्ते चंदौखा पंहुचा था। पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित के कब्जे से लूटा गया कुंडल और बाइक बरामद की गई है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : सपा के ‘प्रबल इंजन’ पर संजय निषाद का तंज, बोले- इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते