मथुरा : जेल में निरुद्ध भाईयों तक पहुंचा बहन का प्यार, प्रशासन ने यम द्वितीया पर कराई खुली मुलाकात

मथुरा। यम द्वितीया पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों तक बहना का प्यार पहुंचा तो कारागार के माहौल में अपनत्व और प्रेम महक उठा। बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक किया और भाई की सलामती की कामना की। जिला प्रशासन ने यम द्वितीया पर बंदियों की उनके परिजनों के साथ खुली मुलाकात कराई। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये थे।

बंच में मुलाकात कराई गयी जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले। बैरियर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही समाज सेवी संस्थाओं की ओर से अपने भाइयों से मिलने आ रहीं बहनों और बच्चों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया था। बाहर मौजूद भीड़ में महिला और बच्चों की संख्या अधिक थी, ऐसे में उन्हें पीने के पानी आदि की कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा गया।

दोपहर तक करीब 1500 बंदियों की उनके परिजनों से जिला प्रशासन मुलाकात करा चुका था। खुली मुलाकात में परिजन के साथ बैठकर बंदी बात कर पा रहे थे और अपनों का साथ मिलने की खुशी बंदियों के चेहरों पर साफ दिख रही थी।

अधीक्षक जिला कारागार मथुरा, अंशुमान गर्ग ने बताया कि भाई बहन का विशेष पर्व मनाया जाता है। खुली मुलाकात का आयोजन किया जा रहा है। भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे मुलाकात के लिए आए हैं। समाज सेवी संस्था के माध्यम से जलपान की व्यवस्था मुलाकातियों के लिए कराई गई है। भाई और बहनों की आंखों में भावुकता है। बहनों के तिलक लगाएं तो यही मांगे कि वह अपराध की दुनिया को छोड़ दें।

यह भी पढ़े : सपा के ‘प्रबल इंजन’ पर संजय निषाद का तंज, बोले- इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें