सुल्तानपुर : सड़क हादसे में पत्नी सहित इंजीनियर जख्मी, लंभुआ बेदूपारा के पास हुआ हादसा

सुल्तानपुर। लखनऊ से वाराणसी जा रहे इंजीनियर की कार बृहस्पतिवार की सुबह अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई। कार सवार इंजीनियर और उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए लंभुआ अस्पताल ले जाया गया।

मूल रूप से अर्दली बाजार, वाराणसी निवासी हिमांशु बरनवाल दिल्ली पोस्टऑफिस में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। बृहस्पतिवार को खुर्रमनगर, लखनऊ अपने घर से सुबह करीब छः बजे हिमांशु बरनवाल (45) अपनी पत्नी शिप्रा बरनवाल (42) के साथ वाराणसी के लिए कार से निकले थे। लंभुआ ओवरब्रिज पार करने के बाद बेदूपारा के पास उनकी कार का अगला दाहिना पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कार डिवाइडर से टकराती हुई फोरलेन के किनारे पलट गई।

सुबह करीब नौ बजे हुई दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से हिमांशु व शिप्रा को कार से निकाल कर स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी हालत गम्भीर देख कर जिला चिकित्सालय व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़े : बाराबंकी में जुए में हार-जीत का विवाद, दो युवकों को लाठी-डंडों और सरिया से पीटा, दोनों लहूलुहान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें