कोलकाता के अस्पताल में नाबालिग से यौन शोषण, आरोपित अस्थायी कर्मचारी गिरफ्तार

Kolkata : कोलकाता के प्रसिद्ध एसएसकेएम अस्पताल में नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप एक अस्थायी कर्मचारी अमित मल्लिक पर लगा है, जो पहले एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत था और फिलहाल एनआरएस अस्पताल में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। भवानीपुर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भवानीपुर थाने के अधिकारी ने गुरुवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना चार दिन पहले की है जब 15 वर्ष की एक नाबालिग अपने परिवार के साथ एसएसकेएम अस्पताल आई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसे ट्रॉमा केयर विभाग के शौचालय में बुलाकर यौन उत्पीड़न किया। एक चिकित्सक ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बुधवार रात आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य के कई अस्पतालों में महिला सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले उलूबेरिया अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी के आरोप में एक ट्रैफिक होमगार्ड और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भी सभी आरोपितों को हिरासत में लिया गया था।

इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में एसएसकेएम अस्पताल की यह ताजा वारदात फिर से चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलती है। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट में लगा गधों का मेला! सलमान, शाहरुख बिके सबसे महंगे, 80-80 हजार लगी बोली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें