चित्रकूट में लगा गधों का मेला! सलमान, शाहरुख बिके सबसे महंगे, 80-80 हजार लगी बोली

Chitrakoot : चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर परंपरागत गधा व खच्चर मेला का आयोजन हुआ है, जो कि लगभग डेढ़ करोड़ की आर्थिक गतिविधि का केंद्र रहा। यह मेला मंदाकिनी नदी के किनारे आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से व्यापारी गधे और खच्चर लेकर आए। इस अनूठे मेले की खास बात यह है कि मालिक अपने गधों और खच्चरों के नाम फिल्मी सितारों के नाम रखते हैं। इस बार, शूटर के नाम वाले खच्चर भी देखने को मिले।

मेले में सलमान और शाहरुख के नाम वाले गधे 80-80 हजार रुपये में बिके। इसके अलावा, फिल्मी हीरोइनों के नाम भी गधों और खच्चरों के नाम पर रखे गए थे, और उनकी बिक्री अच्छी हुई। महिला व्यापारी भी इस मेले में गधा खरीदने और बेचने के लिए पहुँचीं। दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास ने बताया कि इस मेले की शुरुआत औरंगजेब के समय से हुई है।

यह मेला प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, सतना, पन्ना, दमोह, रीवा, सागर, छत्तीसगढ़ और झारखंड के व्यापारी भाग लेते हैं। कांसाबी के व्यापारी कमल पयासी ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से इस मेले में गधे बेचने आते हैं।

व्यापारी देव सिंह ने बताया कि कई गधों और खच्चरों के नाम फिल्मी हीरो के नाम पर रखे जाते हैं। पन्ना जिले के चुन्नू प्रसाद ने कहा कि उनकी बिक्री इस मेले में अच्छी होती है।

यह भी पढ़े : Varanasi : मिर्जामुराद में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें