Jhansi : रतनगढ़ से लौटते समय बेतवा नहर में गिरी बाइक, तीन गंभीर घायल, झांसी रेफर

Jhansi : झाँसी में दीपावली के बाद दोज पर रतनगढ़ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुधवार देर रात थाना पूंछ क्षेत्र में बेतवा प्रखंड नहर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि थाना एरच क्षेत्र के ग्राम खमा निवासी हरदयाल पुत्र परमोले (55 वर्ष), भनी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद (40 वर्ष) तथा बहादुर पुत्र परसुराम (30 वर्ष) मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के दतिया जिले स्थित रतनगढ़ माता मंदिर में लगने वाले मेले में सम्मिलित होने गए थे। इनके साथ दूसरी बाइक पर हरदयाल का पुत्र नेत्रराम और मदन पुत्र प्रेम नारायण भी गए थे।

बुधवार की दोपहर माता रतनगढ़ के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रात में जब यह लोग थाना पूंछ क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा प्रखंड नहर के पास पहुंचे, तभी आगे चल रही बाइक जो हरदयाल, भनी और बहादुर चला रहे थे, तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे आ रही दूसरी बाइक पर सवार नेत्रराम और मदन ने तुरंत राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार वृद्ध हरदयाल की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Varanasi : मिर्जामुराद में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें