
जालौन, झांसी। कानपुर हाइवे पर आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस स्टीकर लगी कार ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक सवार वृद्ध को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।
हादसे में 60 वर्षीय संतराम निवासी बघौरा, कोतवाली उरई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 31 वर्षीय अखिलेश निवासी धंतौली, जालौन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया, चहां दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों आपस में ससुर-दामाद हैं और इलाज के लिए आटा की ओर आ रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो देने से हादसा हुआ। सूचना पर आटा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े : महागठबंधन में अब सब ठीक! तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस; गहलोत के आते ही सुलझ गया मसला