
Hathras : हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र में गलीचा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के छोटा नबीपुर स्थित निजामुद्दीन की गलीचा फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,भीषण आग को देख आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई और दर्जनों की संख्या में मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी। वहीं फैक्ट्री के कर्मचारी व स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगभग ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने गलीचा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों रुपए का गलीचा जलकर राख हो चुका था।
फैक्ट्री स्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं लगाया जा सकता।
यह भी पढ़े : महागठबंधन में अब सब ठीक! तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस; गहलोत के आते ही सुलझ गया मसला