
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर की घनी आबादी में बुधवार देर रात संदीग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही पलों में रामनरेश सोनी और कृष्णा सोनी के मकान उसकी चपेट में आ गए। घरों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम देर से मौके पर पहुंची। इस बीच मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र की विद्युत सप्लाई कटवा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की सूचना पर दर्जनों व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और नुकसान का आकलन करने में जुट गए। मोहल्लेवासियों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय से पहुंचती तो नुकसान कम हो सकता था।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : द्रौपदी मुर्मु ने रच दिया इतिहास, सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर बन गई पहली महिला राष्ट्रपति…