
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के कस्बे से एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक युवक खुलेआम गली में गाली-गलौज करते हुए हाथ में तमंचा लहराता और हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा बवाल जुआ खेलने का विरोध करने पर हुआ।
दरवाजे पर जुआ खेलने की मना करने पर फैलाई दहशत
मामला करहल के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती का है। मोहल्ले के लोगों ने जब युवक को दरवाजे पर बैठकर जुआ खेलने से रोका, तो वह आग-बबूला हो गया। गुस्से में उसने न केवल गाली-गलौज शुरू कर दी, बल्कि अवैध असलहे से फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
फायरिंग करने से घरों में दुबके लोग
वीडियो में युवक के तेवर और पिस्तौल से की जा रही फायरिंग को देखकर आसपास के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। जब लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
सत्ता के दवाब में पीड़ितों पर हुई करवाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह युवक अक्सर मोहल्ले में आतंक फैलाता है, और किसी संगठन और सत्ता से जुड़े कुछ लोगों के सहारे अपनी दबंगई दिखाता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने शिकायत की तो उल्टे पीड़ित के पुत्र विक्रांत और सुंदर को पुलिस ने ही थाने में बंद कर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में की कार्रवाई
गृहस्वामी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी दबंग ने उनके घर के सामने गाली-गलौज की, और बाद में पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी पर सिर्फ शांति भंग की मामूली धारा में चालान किया है। इससे मोहल्ले के लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले ही सख्त कार्रवाई की होती, तो यह युवक दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं करता। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है।
बड़ी कार्रवाई होगी या मामला होगा दफन
प्रदेश की योगी सरकार जहां अवैध हथियारों और फायरिंग करने वाले दबंगों पर शिकंजा कसने का अभियान चला रही है, वहीं करहल की यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। अब देखना यह है कि करहल पुलिस इस दबंग के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाती है या फिर यह मामला भी शांति भंग की फाइलों में ही दफन हो जाएगा।