
Maharajganj : दीपावली पर्व के उपरांत मां लक्ष्मी की मूर्तियों के विसर्जन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती है। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बुधवार को पनियरा ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न विसर्जन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने झरही नाला पुल, हडहवा नर्सरी तथा रोहिन नदी त्रिमुहानी पुल पर पहुंचकर विसर्जन की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और नदी के गहरे पानी में किसी को भी जाने की अनुमति न दी जाए। इसके लिए बांस के खंभों के सहारे रस्सी से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई श्रद्धालु अनजाने में भी गहरे पानी की ओर न बढ़े और किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन टीम मौके पर तैनात रहें, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और विसर्जन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुना।
यह भी पढ़े : Gorakhpur : सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं