Moradabad : स्वास्थ्य जांच शिविर से डेढ़ साल का मासूम रहस्यमयी तरीके से लापत

Moradabad : जिले के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव झोपड़ पट्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्वास्थ्य विभाग के जांच शिविर से डेढ़ साल का मासूम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, कांठ के नवादड़ी गांव निवासी अंकित अपनी पत्नी बंटी और डेढ़ साल के बेटे मोहन के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे थे। बताया गया कि जांच के दौरान खेलते-खेलते बच्चे का सामान बिखर गया, जिससे वह रोने लगा। पिता अंकित ने उसे चुप कराने के लिए पास ही लगे पकौड़ी के ठेले से पकौड़ी लाने का सोचा, लेकिन जब कुछ मिनट बाद वह वापस लौटा, तो उसका लाल वहां से गायब था।

बच्चे के गायब होने की खबर सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। माँ बंटी रो-रोकर बेहाल हो गई और उसकी चीखें सुनकर वहां मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया।

सूचना मिलते ही छजलैट पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हर मार्ग पर चेकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले सभी इलाकों में बच्चे के फोटो चस्पा कराए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि हर संभव एंगल से जांच की जा रही है और बच्चे को जल्द सकुशल बरामद करने का प्रयास जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाने को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए।

हालांकि सात दिन बीत जाने के बाद भी जब किसी अपहरणकर्ता की कॉल तक नहीं आई, तो मामला रहस्यमय मोड़ ले चुका है। इधर, बच्चे की माँ बंटी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि उन्हें हर पल अपने लाल की वापसी की उम्मीद है। वहीं, पीड़ित परिवार ने बच्चे का सुराग देने वाले व्यक्ति को 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीड़भाड़ वाले सरकारी शिविर से एक मासूम का यूं गायब हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक है। इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है आख़िर डेढ़ साल का मोहन कहां गया?

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 16 तारीख को एक बच्चा गायब होने की सूचना थाना छजलैट प्रभारी को मिली थी। पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया है और बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है। जल्द ही बच्चे को उठाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें