
Moradabad : जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के राइस मिल के पास आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और उनके टायर फट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आस-पास के गांवों तक सुनाई दी। लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे बुरी तरह जाम थे।
सूचना मिलते ही मूंढापांडे पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीएमडब्ल्यू की रफ्तार करीब 90 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। चालक ने अचानक स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और भीषण टक्कर हो गई।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सड़क किनारे खड़ा करा दिया है। घटना स्थल से कारों के नंबर प्लेट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बीएमडब्ल्यू चालक नशे की हालत में था या नहीं।
स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने ऐसा हादसा पहले कभी नहीं देखा। टक्कर के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस ने वाकई बहादुरी दिखाई, वरना हालात और बिगड़ सकते थे।
थाना प्रभारी मूंढापांडे मोहित चौधरी ने बताया कि आमने-सामने दो कारों में टक्कर हुई थी, जिसमें दोनों कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।











