
Donald Trump Commented on Russia : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रस्तावित मुलाक़ात फिलहाल स्थगित कर दी गई है। ट्रंप ने कहा है कि वे ऐसी बैठक नहीं करना चाहते, जो बेकार साबित हो। उन्होंने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि रूस अभी भी फ्रंटलाइन पर लड़ाई जारी रखे हुए है, जो इस मामले में सबसे बड़ी बाधा है। इससे पहले व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया था कि निकट भविष्य में ट्रंप-पुतिन बैठक की कोई योजना नहीं है।
पिछले सप्ताह, ट्रंप ने कहा था कि दोनों नेता दो सप्ताह के अंदर बुडापेस्ट में मिलेंगे, लेकिन इस हफ़्ते अमेरिका और रूस के बीच शांति प्रस्तावों में मतभेद स्पष्ट रूप से बढ़ गए हैं, जिससे शिखर बैठक की संभावना लगभग खत्म हो गई है। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात अगस्त में अलास्का में हुई थी, जिसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला था। नई बैठक को रोकने का फैसला ‘बेनतीजा बातचीत’ से बचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
एक यूरोपीय राजनयिक ने रॉयटर्स को बताया कि रूस की मांगें बहुत अधिक थीं, और अमेरिका को समझ में आ गया है कि बुडापेस्ट में किसी समझौते की संभावना नहीं है। इस सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच होने वाली बैठक रद्द कर दी गई, जो ट्रंप-पुतिन बातचीत की तैयारी थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर “अच्छी” बातचीत हुई है और अब मुलाकात “ज़रूरी नहीं” है।
मंगलवार को ट्रंप ने यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं के साथ मिलकर युद्धविराम का प्रस्ताव भी समर्थन किया, जिसमें युद्धस्थलों पर लड़ाई रोकने की बात कही गई थी। रूस ने इस प्रस्ताव को बार-बार खारिज किया है। रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस का रुख़ नहीं बदला है। रूस का कहना है कि वह पूरी तरह से यूक्रेन की पूर्वी इलाक़ों से सेना की वापसी की मांग पर अड़ा है।
सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस “लंबे समय के लिए स्थायी शांति” चाहता है और युद्ध रोकना केवल अस्थायी कदम होगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष की मुख्य वजहें हल करनी आवश्यक हैं, जिसमें डोनबास पर रूस की संप्रभुता को मान्यता देना और यूक्रेन का हथियार छोड़ना शामिल है, जिसे यूक्रेन और यूरोपीय देश स्वीकार नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े : Bihar Election : तेजस्वी यादव देंगे जीविका दीदीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, लोन का ब्याज भी करेंगे माफ