Lakhimpur Kheri : खंड विकास अधिकारी ने रकेहटी गौशाला का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए सख्त निर्देश

Nighasana, Lakhimpur Kheri : खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत रकेहटी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में रह रही गायों की संख्या, चारे-पानी की व्यवस्था तथा समुचित साफ-सफाई का जायजा लिया।

उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौवंश के लिए हरे चारे और स्वच्छ पानी की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। बीडीओ ने कहा कि गौशाला की स्थिति बेहतर रखना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने गौशाला परिसर में बने शेड, खाद गड्ढे और चिकित्सा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। पशुओं की स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया कि नियमित रूप से निगरानी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ के निर्देशों से अब गौशाला में व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद है। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव पवन द्विवेदी, रोजगार सेवक संजय गुप्ता सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें