
Ghiroor, Mainpuri : अज्ञात कारणों से खेत में आग लगने के कारण तीन बीघा फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई और अगले दिन भी आग लगने की घटना हुई, जिसमें पांच बीघा धान की कटी फसल जलकर नष्ट हो गई। इन घटनाओं से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
घिरोर क्षेत्र के ओय शाहजहांपुर गांव में पचावर लिंक मार्ग पर रामपाल, पुत्र महावीर सिंह, के तीन बीघा खेत में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। किसान ने शुक्रवार को फसल काटकर रखी थी। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने मामले की सूचना घिरोर पुलिस और तहसील में देकर मुआवजा दिलाने की मांग की। सूचना मिलने पर रविवार को हल्का पटवारी अनुराग यादव मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।
किसान रामपाल का कहना है कि उनका गरीब परिवार इस फसल पर निर्भर था। तीन बीघा खेत से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता है, लेकिन फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। उन्होंने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं, ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की।
दूसरे दिन भी हुई आग लगने की घटना
ओय पचावर मार्ग स्थित खेत में लोहव लखेड़ा निवासी रामतीर्थ और आकाश की पांच बीघा धान की फसल काटकर रखी हुई थी, जिसमें रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। पड़ोस के किसान ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारी फसल जलकर राख हो गई। वहीं, पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि अज्ञात कारणों से पांच बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई, जिससे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों किसान मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर
भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज