Basti : महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा पर केंद्रित बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित

Harraiya, Basti : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्र, कोतवाली प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रानी पांडेय मय टीम म0का0 संध्या मिश्रा, म0का0 शिवानी बाजपेई, म0का0 शशि दूबे एवं म0का0 गुरप्रीत कौर द्वारा जयपुरवा ग्राम में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें आशा बहुएं, समूह सखियाँ और महिला चौकीदार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं।

सम्मेलन में मौजूद महिलाओं, बहुओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही, महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर हेल्पलाइन-1930 की जानकारी दी गई।

इसके अलावा, सम्मेलन में गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों और महिलाओं के अधिकारों के विषय में सार्थक और सकारात्मक चर्चा की गई। उपस्थित महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर

भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें