Firozabad : मिशन शक्ति के तहत,12वीं की छात्रा स्नेहा ने संभाली रजावली थाने की कमान

  • एक दिन में सुनीं शिकायतें, चलवाया वाहन चेकिंग अभियान!
  • फरियादियों की समस्याएँ सुनकर कहा- ‘यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा है’

Firozabad : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत शनिवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से कक्षा 12वीं की होनहार छात्रा कुमारी स्नेहा गुप्ता को एक दिन के लिए थाना रजावली का प्रभारी (SHO) बनाया गया।

थाने का निरीक्षण, समस्याओं का निस्तारण: थाना प्रभारी का दायित्व संभालते ही कुमारी स्नेहा गुप्ता ने पूरी लगन से काम शुरू कर दिया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क सहित समस्त पुलिस कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके बाद, थाना प्रभारी स्नेहा गुप्ता ने जनसुनवाई में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजकर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया।

सड़क पर उतरीं, किया पैदल गश्त: एक दिन की थाना प्रभारी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र रजावली का भ्रमण किया, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग का अभियान चलवाया। इस दौरान, बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को उन्होंने आवश्यक हिदायतें भी दीं। उन्होंने पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण हटवाया और आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें मिशन शक्ति के तीन प्रमुख बिंदुओं – नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान – के प्रति जागरूक किया।

गर्व और आत्मविश्वास से लबरेज: अपने इस अनुभव पर खुशी जाहिर करते हुए, थाना प्रभारी कुमारी स्नेहा गुप्ता ने कहा कि “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। भविष्य में, मैं समाज की सेवा करने और महिलाओं के हक एवं सम्मान के लिए कार्य करने की इच्छा रखती हूँ।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की पहल से छात्राओं और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समाज की मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगी।

कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलता पर थाना प्रभारी रजावली बृजकिशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर

भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें