Bihar Election :  RJD-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, बोले- राहुल गांधी के पेट में दर्द क्यों हो रहा?

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है। चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पक्ष जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित ‘हिन्दुस्तान बिहार समागम 2025’ में भाग लिया, जहां उन्होंने विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, कांग्रेस, आरजेडी और प्रशांत किशोर पर तीखे प्रहार किए।

अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर चुनाव आयोग SIR के माध्यम से मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करता है, तो राहुल गांधी को पेट में दर्द क्यों हो रहा है? क्योंकि उन्होंने ही घुसपैठियों के सहारे अपना वोटबैंक बनाया है।” उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री विदेशी नागरिक नहीं हो सकते, और चुनाव आयोग जब सख्ती से जांच करता है, तो कांग्रेस और आरजेडी क्यों परेशान हो रहे हैं? वह कहते हैं कि घुसपैठियों को हटाने से उनके वोटबैंक का नुकसान होगा।

प्रशांत किशोर पर सवाल के जवाब में शाह ने मुस्कराते हुए कहा, “अभी चुनाव चल रहे हैं, नतीजे आने का इंतजार कीजिए। मैं तब बोलूंगा जब परिणाम सामने आएंगे।” उन्होंने इशारों-इशारों में संकेत दिए कि बिहार में कुछ लोग “नई राजनीति” के नाम पर पुराने प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है।

अमित शाह ने विपक्ष पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम तो सिर्फ घुसपैठियों की बात कर रहे हैं, धर्म को नहीं देख रहे। लेकिन कांग्रेस और आरजेडी इसे मुस्लिमों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यही असली ध्रुवीकरण है। हम बस इतना कह रहे हैं कि जो भी अवैध रूप से देश में घुसा है, उसे बाहर निकाला जाए।” उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में SIR जैसी प्रक्रिया लागू करना चाहती है ताकि हर राज्य से घुसपैठियों को हटाया जा सके।

शाह ने इस बात पर जोर दिया कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे यहां सीटें तय हैं, उम्मीदवार तय हैं, और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्ष के पास न नेता हैं, न सीटों का बंटवारा। जनता समझ चुकी है कि स्थिर सरकार कौन दे सकता है।” उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के नेता “भेष बदलकर फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

अमित शाह ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा, “हमारे प्रयास से जीविका दीदी को 10 हजार रुपये सेंड मनी दी गई है, 8 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त अनाज, 52 लाख किसानों को लाभ, 1.57 करोड़ माताओं को सिलेंडर और 1.60 करोड़ घरों में नल का जल उपलब्ध कराया गया है।”

शाह ने बिहार की जनता को चेतावनी देते हुए कहा, “फिर से जंगलराज न लौट आए।” उन्होंने कहा, “पहले लालू यादव के शासन में नरसंहार और अपहरण का दौर चलता था। नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया है। अब बिहार को फिर से उस अंधकारमय दौर में नहीं जाने देना है।”

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : NDA को लगा बड़ा झटका! लोजपा प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब क्या करेंगे चिराग?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें