
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग के कारण ढाका एयरपोर्ट को आने वाली सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए एयरफोर्स और नौसेना को भी बुलाना पड़ा। साथ ही, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की दो प्लाटून को भी बचाव कार्य में लगाया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी तल्हा बिन जासिम ने बताया कि आग हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के कार्गो विलेज में लगी। इसे बुझाने के लिए 36 दमकलें तैनात की गईं हैं। द डेली स्टार ने एयरपोर्ट के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि इस हादसे में सभी विमान सुरक्षित हैं।
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया विभाग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन, अग्निशमन सेवा, नौसेना और वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयां इस आग को बुझाने में लगी हैं। वहीं, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की दो प्लाटून भी राहत कार्य में शामिल हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस हादसे के कारण कम से कम पांच उड़ानें चटगांव के शाह अमानत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिलहट के उस्मानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दी गई हैं। स्थानीय अधिकारियों और एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav : NDA को लगा बड़ा झटका! लोजपा प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब क्या करेंगे चिराग?