
फर्रुखाबाद, शमशाबाद। विकासखंड के गांव सादिकपुर थाना क्षेत्र नवाबगंज बिल्डिंग के दौरान रिफाइनरी फैक्ट्री में भीषण आग कर्मचारी सहित तीन लोग झुलसे राह गुजरते बाइक सवार भी झुलसा उपचार हेतु फर्रुखाबाद भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना नवाबगंज के गांव ग्राम सादिकपुर के पास रिफाइनरी फैक्ट्री जिसमें शनिवार की शाम लगभग 7:30 बजे के करीब वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया | फैक्ट्री धू धू कर जलने लगी बताते हैं जब फैक्ट्री बुरी तरह से जलने लगी तो कुछ समय बाद यहां धमाके भी हुए संभवतः फैक्ट्री में रखे हुए गैस सिलेंडर को आग की चपेट में आ गए होंगे।
रिफाइनरी फैक्ट्री में आग लगने की घटना में तीन लोगों के झुलसने का समाचार मिला जिसमें एक रवि कश्यप नाम का कर्मचारी बताया गया है बताते हैं सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार भी आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गया।
इस घटना के बाद आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग घबराहट में भागने लगे जब सामने का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि रिफाइनरी फैक्ट्री धू धू कर जल रही थी। विकराल रूप धारण करने वाली आगजनी की लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची घटना की जांच पड़ताल करने के बाद मुख्य मार्ग फर्रुखाबाद को अवरोध कर दिया।
इस घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर जाम जैसे हालात रहे इसके बाद फर्रुखाबाद से दिल्ली जाने वाली बसों को हथियापुर से नवाबगंज होकर हजियापुर मार्ग से डायवर्ट किया गया मौके पर उपस्थित हमारे संवाददाता ने जानकारी में बताया 7: 30 बजे के करीब अचानक रिफाइनरी फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान आग लगी इस आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया।इसके बाद पूरी फैक्ट्री धू धू कर जलती देखी जा रही थी कुछ समय बाद फैक्ट्री में धमाको की आवाज सुनी गई संभवत फैक्ट्री के अंदर रखे गैस सिलेंडरो के फटने से ही धमाके हुए धमाके इतने तेज़ थे आसपास का क्षेत्र दहल गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सूचना उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचा जिसने आग बुझाने का प्रयास किया वही समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने जाने का प्रयास जारी था जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े : लखनऊ : दस माह नवजात का इलाजे दौरान मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप