
Mathura : मिट्टी खनन में लगे माफिया पर जिला प्रशासन का चाबुक चला है। तहसील सदर क्षेत्रांतर्गत अवैध मिट्टी, बालू, और डस्ट के खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर व जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन तथा जिला खनन अधिकारी अक्षय कुमार ने आधी रात से भोर तक मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई की।
थाना हाईवे के अंतर्गत ग्राम बाद और अडूकी में तीन जेसीबी व दो ट्रैक्टरों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। थाना फरह के अंतर्गत ग्राम रोसू से चार डंपर, दो जेसीबी, और एक ट्रैक्टर को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाद हाईवे से चार डंपरों को जांचा गया, जिनमें अवैध रूप से बालू और डस्ट भरी हुई थी। अवैध मिट्टी व बालू खनन की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी हाईवे, फरह, रिफाइनरी, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार द्वारा भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान सभी जेसीबी, ट्रैक्टर, और डंपरों को संबंधित थाना प्रभारियों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। उपरोक्त के संबंध में खनन विभाग और परिवहन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़े : Banda : पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी विस्फोटक बरामद