Banda : समाजवादियों ने साइकिल यात्रा निकालकर, लीया सरकार बनाने का संकल्प

Banda : प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय से शुरू हुई साइकिल यात्रा सातवें दिन सदर विधानसभा क्षेत्र के बीलगांव गांव से प्रारंभ की गई। सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने साइकिल यात्रा को सपा का झंडा दिखाकर रवाना किया।

समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों, रीतियों, और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा निकालकर समाजवादियों ने प्रचार-प्रसार किया। साइकिल यात्रा में शामिल सपाइयों में जोश और उत्साह नजर आया। साइकिल यात्रा के सातवें दिन, शनिवार को सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने बीलगांव से शुरू हुई यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल यात्रियों आलोक यादव, पंकज यादव, राकेश यादव, रुद्र प्रताप, अमित यदुवंशी, धर्मेंद्र कुमार, अमर सिंह, और भोले को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। उमरेहड़ा, इटरा, नाई, दुरई, हस्तम, टाकुली, चक टाकुली, अदरोरी, और खम्हौरा गांवों का भ्रमण करते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार किया गया। इस अवसर पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष आमिर खान मन्नी, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर खान, और बबलू श्रीवास आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Banda : पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी विस्फोटक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें