Maharajganj : धनतेरस पर सुरक्षा का संकल्प, दीपावली पर साइबर जागरूकता का संदेश

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : धनतेरस व दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर त्योहार के मद्देनज़र भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, बैंकों एवं सर्राफा दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने थाना कोठीभार में स्थानीय पुलिस बल के साथ सिसवा बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने बाजारों, दुकानों, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर आमजन से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन और डायल 112 पर देने को कहा।पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के दौरान बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए नागरिकों को जागरूक भी किया।

उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सावधानियां बरतने को अपील किया गया।उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान साइबर अपराधी अधिक सक्रिय रहते हैं और लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। पुलिस विभाग ने साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए जागरुक किया जा रहा है ।पुलिस की ओर से धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी नागरिक मिलकर त्योहार को उल्लासपूर्वक मनाएं, लेकिन सतर्कता और सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे रहे सतर्क

  • अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के साथ साझा न करें।
  • यदि कोई साइबर अपराध घटित होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें।
  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए http://cybercrime.gov.in का उपयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें