
- जनशिकायतों का समयबद्ध व प्राथमिकता से निस्तारण करने की हिदायत
बबेरू तहसील में समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनीं समस्याएं
Banda : जनशिकायतों का निस्तारण समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो, ताकि शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार न आना पड़े।
जिलाधिकारी जे. रीभा ने बबेरू तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 103 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम हरदौली के एक फरियादी ने अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने हरदौली के लेखपाल को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार, बीलगांव के एक फरियादी ने भू-माफियाओं द्वारा भूमिधरी जमीन पर कब्जे की शिकायत की, जिसके लिए लेखपाल और संबंधित पुलिस अधिकारी को मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु भेजा गया। एक अन्य फरियादी के विद्युत कनेक्शन के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन में रिसाव की शिकायत पर अधिशासी अभियंता (जल जीवन मिशन) को तत्काल लीकेज ठीक करने का निर्देश दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।