Lakhimpur Kheri : संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण

Lakhimpur Kheri : तहसील सभागार मितौली में हाल ही में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील के नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मधुसूदन गुप्ता की अध्यक्षता में यह दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें नागरिकों द्वारा प्रस्तुत कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संबंधित 11, विकास विभाग से 3, पुलिस विभाग से 6 और आपूर्ति विभाग से 2 प्रार्थना पत्र शामिल थे। प्राप्त शिकायतों में से राजस्व विभाग से संबंधित चार प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उप जिलाधिकारी मधुसूदन गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कड़ा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि गत संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का फीडबैक जिलाधिकारी द्वारा सीधे फोन के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से लेकर सुनिश्चित किया गया कि समस्याओं का समाधान वास्तविक समय में हो।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मितौली अमित सिंह परिहार, तहसीलदार मितौली दिनेश कुमार, सहित समस्त विभागों के अधिकारी और राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निरंतर जारी रहेगा और यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए सरकारी तंत्र को और अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने का प्रयास है। उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे समस्याओं के समाधान में देरी न करें और जनता को तत्परता से सहायता प्रदान करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में आए नागरिकों ने अधिकारियों की तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें