आउटर ज़िला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सुल्तानपुरी में जुआ गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

नई दिल्ली : त्योहारी सीज़न में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आउटर ज़िला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई तेज़ कर दी है। इसी क्रम में आउटर ज़िला की स्पेशल स्टाफ और थाना सुल्तानपुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध जुआ संचालन में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया और ₹62,000 नकद सहित जुए में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद किए हैं।

डीसीपी आउटर ज़िला श्री सचिन शर्मा (IPS) के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम लगातार रात्रि गश्त के दौरान अपराध गतिविधियों पर नज़र रख रही थी।

ऑपरेशन की जानकारी:
16 अक्टूबर की रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के डी-4 पार्क में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना सुल्तानपुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्क पर छापा मारा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. फैम हुसैन (42)
  2. मोहम्मद गुलज़ार (45)
  3. शानू (35)
  4. मुस्तफा (34)
  5. आरिफ (34)
  6. विशाल (26)
  7. मोहम्मद आसिफ (36)
  8. हुसैन मोहम्मद उर्फ़ गुड्डू (35) — सभी निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली

बरामदगी:

  • ₹62,000 नकद (जुए में लगाए गए पैसे)
  • अन्य जुआ सामग्री

सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

डीसीपी आउटर ज़िला ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पर सख्ती से रोक लगाई जा सके और लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें