
नई दिल्ली : नशा_मुक्त_भारत अभियान के तहत बाहरी जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना राज पार्क की टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 120 ग्राम गांजा बरामद किया है।
डीसीपी बाहरी जिला सचिन शर्मा (IPS) के निर्देश पर इलाके में गश्त बढ़ाई गई थी। इसी दौरान 16 अक्तूबर 2025 को थाना राज पार्क की गश्त टीम — हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सुनील शर्मा — डीडीए मार्केट मंगोलपुरी के पास पहुंची, जहाँ एक व्यक्ति भीड़ के बीच संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भीड़ छट गई और वह व्यक्ति भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसकी पहचान शेर सिंह निवासी मंगोलपुरी, उम्र 59 वर्ष के रूप में हुई। उसके हाथ में पकड़ी पारदर्शी पॉलीथिन की तलाशी लेने पर उसमें से 120 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद नशे को पुलिस ने मौके पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि शेर सिंह पहले भी शराब और नशे से जुड़े तीन मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह गांजा कहाँ से लाता था और किसे सप्लाई करता था।
बाहरी जिला पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है कि वे नशे के कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।