Kannauj : दीपावली को लेकर एसपी ने किया पैदल मार्च, स्टेशन पर भी की चेकिंग

भास्कर ब्यूरो

  • संदिग्धों की ली तलाशी

Gursahaiganj, Kannauj : दीपावली के त्यौहार को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा की कमान को संभालते हुए खुद पुलिस वल के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन जाकर सुरक्षा परखी।
धनतेरस दीपावली और भाई दूज के त्यौहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसको लेकर एसपी खुद कमान संभाले हुए हैं। एसपी विनोद कुमार ने कोतवाल कपिल दुबे निरीक्षक सी पी तिवारी कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी और स्वाट टीम के साथ कस्बा में पैदल भ्रमण किया।

जीटी रोड सर्राफा बाजार तिर्वा रोड पर उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। जो खराब पड़े हैं उन्हें भी ठीक कराने की बात कही है। रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें