भोपाल : मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए आयोजित आभार समारोह में दी बड़ी सौगात

भोपाल : मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए आयोजित आभार समारोह में दी बड़ी सौगात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज किसान आभार समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य में सोयाबीन फसल के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू होने के उपलक्ष्य में किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए रखा गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किसानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और जहां भी सोयाबीन की फसल बेचने का पंजीयन कराएं, वहां सरकार द्वारा अंतर की राशि का तत्काल भुगतान किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “किसान मेरे हृदय में बसते हैं। प्रदेश सरकार हर स्तर पर उनके हित में निर्णय ले रही है।” उन्होंने बताया कि हाल ही में फसल खराब होने या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीदी का समर्थन मूल्य ₹2625 प्रति क्विंटल तय किया गया है और भविष्य में घोषणा पत्र के अनुरूप ₹2700 प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा।


उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनके कार्यकाल में सिंचाई का रकबा नहीं बढ़ा, जबकि अब हमारी सरकार नदी जोड़ो अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।”
कार्यक्रम में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर किसानों को सिर्फ 10% राशि देनी होगी, शेष 90% सरकार वहन करेगी। यही सुविधा 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंपों पर भी लागू होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और वे सूर्य ऊर्जा से स्वयं बिजली उत्पन्न कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “मध्य प्रदेश नदियों का मायका है। जहां किसी क्षेत्र में किसी फसल या फल-सब्जी का अधिक उत्पादन होगा, वहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके।”


उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब राज्य के सभी प्रमुख त्यौहार सरकारी स्तर पर भी मनाए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें