
Sonha, Basti : दीपोत्सव, लक्ष्मी पूजा और भैयादूज का त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। त्योहार मनाने में सभी क्षेत्रवासी पुलिस का सहयोग करें। एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर शुक्रवार को सोनहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सोनहा थाना क्षेत्र में डीजे साउंड संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने कहा कि सभी त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए कोई जाति-पांति नहीं होती। जो लोग जाति-पांति के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों, समिति सदस्यों तथा डीजे संचालकों को बताया गया कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सोनहा थाना क्षेत्र में सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोनहा पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में ही मनाए। जो व्यक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, पुलिस उससे निपटने के लिए हर स्तर पर विधिक कार्रवाई करेगी। सोनहा पुलिस त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए रात में भी गश्त कर रही है।
सोनहा, भानपुर, शंकरपुर, नरखोरिया, पचमोहनी, सल्टौआ गोपालपुर, भिरिया ऋतुराज, पिरैला गरीब, महंथ पिरैला, बरगदवा, मोहम्मदनगर, दुबौली, असनहरा, हरिहरपुर चौराहा, मुडबरा, छनवतिया, रूद्रपुर, जहलीपुर, रामनगर चौराहा, आल्हेकुइया, घोलवा चौराहा आदि स्थानों पर सोनहा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने में पुलिस का सहयोग करें।
एसएचओ चंदन कुमार ने गोष्ठी के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बताया कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आम जनता सोनहा पुलिस का सहयोग करे। जाति-पाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।












