Amethi : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर जामो मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

मृतकों की पहचान बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के चीगनिया भगवंतपुर निवासी देवेंद्र (पुत्र तुलाराम) और बबुरी निवासी दीपक कुमार (पुत्र हरीश) के रूप में हुई। दोनों जौनपुर में रायल हेल्थ इंडिया कंपनी में सेल्स का काम करते थे। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वे शुक्रवार रात बाइक से अपने घर बरेली लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे जामो मोड़ के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जगदीशपुर पुलिस ने गौरीगंज पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ हादसे ने दोनों युवकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। पिता हरीश का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, देवेंद्र अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी भी शादी नहीं हुई थी। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई जगदीशपुर थाने के प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों युवक जौनपुर से बरेली लौट रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हुआ। परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें