
Mainpuri : जनपद मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के महाप्रबंधक, लखनऊ को पत्र लिखकर करहल मंडी में धान क्रय केंद्र शीघ्र खोले जाने की मांग की है।
पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि करहल क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष अब तक एफसीआई द्वारा मंडी में धान क्रय केंद्र न खोले जाने के कारण अपनी उपज उचित मूल्य पर बेचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने का अवसर नहीं मिल पा रहा है और वे मजबूरन निजी व्यापारियों को औने-पौने दामों पर धान बेचने के लिए विवश हैं।

डिंपल यादव ने कहा है कि धान क्रय केंद्र खोले जाने से किसानों को एमएसपी का लाभ प्राप्त होगा और उनका आर्थिक हित सुरक्षित रहेगा। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम से इस विषय में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।