
अटरिया, सीतापुर। जिले के थाना अटरिया क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल (घटना की तिथि) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल हुए दूसरे युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा कल सीतापुर में नेशनल हाईवे पर स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ था। उत्तराखंड से बनारस जा रही एक एम्बुलेंस का अचानक टायर फट गया, जिसके कारण एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और अंततः सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
इस भीषण टक्कर में एम्बुलेंस में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि एक बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया था।
लेकिन दुर्भाग्यवश, गंभीर रूप से घायल बच्ची जिंदगी की जंग हार गई और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : दरोगा के बाद कारोबारी हनीट्रैप में फंसा, न्यूड वीडियो बनाकर मांगे गए 5 लाख, महिला सहित 7 लोगों पर केस दर्ज