
शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेजों के सत्यापन की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद कुल 1088 पदों के मुकाबले 1045 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है। इनमें 676 पुरुष और 369 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिए गए हैं। उनकी नियुक्ति पुलिस विभाग द्वारा मूल दस्तावेजों के अंतिम सत्यापन के उपरांत की जाएगी। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बताया है।
पुरुष वर्ग में कुल 708 पद विज्ञापित किए गए थे, लेकिन कुछ वर्गों में पात्र उम्मीदवार न मिलने से 32 पद खाली रह गए। इसी तरह महिला वर्ग में 380 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चली, जिनमें से 11 पद खाली रहे। इस प्रकार कुल 43 पद खाली रह गए हैं।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 2 अगस्त को जारी हुए थे, जिनमें पुरुष वर्ग के 1343 और महिला वर्ग के 621 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। यह प्रक्रिया 24 से 29 सितंबर तक चली। सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच के बाद आयोग ने शुक्रवार देर शाम अंतिम चयन सूची जारी कर दी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज या योग्यता प्रमाणपत्र निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, उन्हें चयन सूची में शामिल नहीं किया गया। चयन सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है, जहां उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते हैं।