
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खुशहालपुर उतुरी गांव के पास रात करीब 8:40 बजे एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने हाईवे किनारे खड़ी सेल टैक्स विभाग की बोलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बोलेरो सवार हेड कांस्टेबल हरेंद्र, निवासी कुशीनगर, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सुल्तानपुर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के चलते हादसे होते रहते हैं, लेकिन गति नियंत्रण को लेकर प्रशासन की लापरवाही बनी हुई है। हेड कांस्टेबल की असामयिक मौत से विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़े : इंडिगो एयरलाइन 30 चौड़े आकार वाले ए350 विमान खरीदेगी