फिटनेस का संदेश देते हुए वॉकथॉन के साथ सांसद खेल महोत्सव का आगाज

खेलों के प्रति जागरूकता और स्वस्थय जीवनशैली का सन्देश

कानपुर। खेल महोत्सव के तहत एक नवम्बर से 25 दिसम्बर तक विधानसभा स्तर पर कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में होने वाले मुकाबलों के विजेता खिलाड़ी आगे सांसद खेल स्पर्धा, फिर जोन स्तर और आखिरी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। यह जानकारी सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को वॉकथॉन में दी। दरसल, सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज ग्रीन पार्क स्टेडियम में वॉकथॉन रैली के साथ हुआ। रैली को सांसद रमेश अवस्थी और इंग्लैंड के वेलिंगबरो शहर के मेयर राज मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सरसैया घाट चौराहा होते हुए नानाराव पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान सांसद ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, खिलाड़ियों, नागरिकों, एनसीसी, सिविल डिफेंस और पुलिस रिक्रूट्स के सहयोग के लिए आभार जताया।

करीब पाँच हजार प्रतिभागियों ने इस वॉकथॉन में हिस्सा लिया। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, युवक व महिला मंगल दल, पुलिस विभाग, सिविल डिफेंस, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी शामिल रहे। शहर में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वस्थय जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश इस रैली के माध्यम से दिया गया। रैली में विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, विधायक महेश त्रिवेदी, उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित समेत अन्य जनप्रतिनिधि और खेल संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी रवीन्द्र कुमार, नगर आयुक्त, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें