
भास्कर ब्यूरो
- पारंपरिक रूप से मनाएं पर्व: डीएम
- अनुशासन और नियमों के साथ ही पर्वों की खुशियां संभव:एसपी
Maharajganj : आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजन, समाजसेवी,मदरसों के प्रधानाचार्य, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, जिन्हें पारंपरिक रूप से मनाना आवश्यक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य है और किसी भी प्रकार के गैर-परंपरागत आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे या कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी और कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के अवसर पर नगर की स्ट्रीट लाइट्स की जांच कर उन्हें ठीक कराया जाए। विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए गए कि पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने दोनों समुदायों से परस्पर भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्वों का आनंद तभी संभव है जब नियम और अनुशासन का पालन हो।
किसी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और यदि किसी प्रकार की आशंका उत्पन्न हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित समाजसेवी, बुद्धिजीवी और दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आगामी पर्वों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएंगे। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ सभी एसडीएम, सीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।