
Siddharthnagar : लोहिया कला भवन में आज जनपद स्तरीय किसान मेला एवं फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. तथा मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
सांसद श्री पाल ने कहा कि जनपद के किसान काला नमक चावल से समृद्धि की राह पर हैं। पराली जलाने से पर्यावरण, मिट्टी की उर्वरा शक्ति एवं स्वास्थ्य को हानि होती है, इसलिए किसान डीकंपोजर व आधुनिक यंत्रों का प्रयोग कर जैविक खाद तैयार करें। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी द्वारा पराली से बिजली उत्पादन की योजना किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही काला नमक चावल अब विदेशों तक निर्यात हो रहा है और इसे “एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)” के तहत चयनित किया गया है।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है, जिसके लिए किसान सम्मान निधि, यंत्रों व बीजों पर अनुदान जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिक पद्धति से खेती करें और फसल अवशेष को न जलाएं।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने किसानों से पराली जलाने से बचने की अपील करते हुए कहा कि इसे गोशालाओं में दान किया जा सकता है या खाद के रूप में प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए नवम्बर माह में बायर-सेलर मीट आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से वैज्ञानिक और विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके अलावा मखाना की खेती के लिए किसानों को बिहार भेजकर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र सोहना के वैज्ञानिक श्रीधर पांडेय एवं किसान आर.डी. पटेल ने वैज्ञानिक खेती व नवाचारों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, पूर्व आईएएस ओ.एन. सिंह, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, जिला उद्यान अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब
त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल










