
Lakhimpur Kheri : दिवाली से पहले खुशियों की उम्मीद लिए लखीमपुर आया एक गरीब किसान ठगी का शिकार बन गया। ट्रैक्टर बुकिंग के नाम पर 44 हजार रुपये लेने के बाद न तो ट्रैक्टर मिला और न ही रकम लौटाई गई। अब दीपावली के मौके पर जब हर घर में दीये जल रहे हैं, उस किसान के घर में मायूसी और अंधेरा फैल गया है।
धौरहरा क्षेत्र के ग्राम अगघरा निवासी दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि उनके बड़े भाई राजकुमार जायसवाल ने ब्याज पर रुपये लेकर उनके नाम से ट्रैक्टर बुक कराया था। 25 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह लखीमपुर के अजमानी ट्रैक्टर्स स्वामी राजेन्द्र अजमानी के कार्यालय पहुंचे। वहां कर्मचारी विजय मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने स्वराज 744 FE ट्रैक्टर के लिए ₹44,000 नगद दिए।
दुर्गेश का कहना है कि बुकिंग के समय फर्म ने कोई रसीद नहीं दी, केवल यह कहा गया दो-तीन दिन में ट्रैक्टर दे दिया जाएगा। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो ट्रैक्टर मिला, न पैसे लौटे।
पीड़ित ने बताया कि कई बार दफ्तर जाकर और फोन करके कहा कि दीपावली आने वाली है, मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। यहां तक कह दिया कि अगर पैसा नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, फिर भी पैसे वापस नहीं लौटे।
अब हालत यह है कि मेहनतकश किसान दिवाली पर अपने परिवार को खुशियां देने की बजाय चिंता में डूबा है। घर की तैयारी ठप है और रोज़मर्रा के खर्च तक में परेशानी हो रही है।
दुर्गेश ने पूरे मामले की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने तहरीर प्राप्त होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए सेठ घाट चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
फर्म मालिक राजेन्द्र अजमानी ने इस संबंध में कहा कि ग्राहक से बात चल रही है।
यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब
त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल










