
भोपाल /मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिचली बैरागढ़ के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट पर बैठा युवक कार में बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की मदद से कार का गेट काटकर युवक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।