
Partawal, Maharajganj : आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत परतावल में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया एवं अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कर्मचारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर गंदगी, जलभराव या अव्यवस्था न रहे।
कनुप्रिया शाही ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की पूरी तैयारी समय से पूरी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ पूजन कर सकेंगे।
वहीं, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि छठ महापर्व एकता, आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। यह पर्व हमें एक साथ मिलकर रहने और समाज में भाईचारे का संदेश देता है।
इस अवसर पर नेसार अहमद, शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, देवराज सिंह, कन्हैया लाल साहनी, दीपक चौधरी, दीपक मद्धेशिया सहित नगर पंचायत के कई कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।












