
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने यूजी, पीजी, प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों के लिए डिग्री पूरी करने और अंक सुधार करने का विशेष अवसर प्रदान किया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 27 सितंबर की बैठक में मंजूर किया गया था और अब इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर कोर्स के विद्यार्थी, जो सत्र 2018-19 से अध्ययनरत हैं, इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बीटीए, बीटीटीएम, बीपीई, बीबीए, बीसीए, बीवॉक, बीएचएम, बीएड, पीजीडीसीए और डीसीए के विद्यार्थियों के लिए भी यह अवसर उपलब्ध है। वहीं, एमए, एमएमसी, एमकॉम, एमबीए, आचार्य, एमए/एमएससी मैथ, एमएड और एमए एजुकेशन के छात्र सत्र 2005-06 से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भी इसका लाभ उठाने का अवसर है।
बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर कोर्स की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। प्रोफेशनल, डिप्लोमा और पीजी कोर्स के विद्यार्थियों के लिए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2025 और सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल-मई-जून 2026 में आयोजित होंगी। विशेष अवसर के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर कोर्स के विद्यार्थियों से दस हजार रुपये फीस ली जाएगी, जबकि प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर के लिए फीस बीस हजार और पीजी कोर्स के लिए पंद्रह हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने जून 2025 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विद्यार्थी अपने परिणाम ऑनलाइन अपनी आईडी से देख सकते हैं।
समाजशास्त्र में एमए के नियमित बैच के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का पास प्रतिशत 100% रहा, जबकि जनवरी बैच का पास प्रतिशत 94.74% था। समाजशास्त्र के दूसरे सेमेस्टर में सीबीसीएस पाठ्यक्रम का पास प्रतिशत 98.69% और गैर-सीबीसीएस पाठ्यक्रम के छात्रों का 100% रहा। चौथे सेमेस्टर के गैर-सीबीसीएस छात्रों ने भी सभी उत्तीर्ण हुए।
एमबीए ग्रामीण विकास के दूसरे सेमेस्टर के नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 100% रहा। होटल प्रबंधन के दूसरे सेमेस्टर के फ्रेश बैच में पास प्रतिशत 92.37% और पुनः परीक्षा देने वालों का 86.96% रहा। चौथे सेमेस्टर का पास प्रतिशत 87.88% और छठे सेमेस्टर का 70.37% रहा। एमए अनुवाद के चौथे सेमेस्टर के सभी नियमित छात्र सफल हुए।
इस अवसर से विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी करने और बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा में भाग ले सकते हैं।