अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाया, कहा- ‘आप गलत हैं… ट्रंप से डरते नहीं पीएम मोदी’

Rahul Gandhi on PM Modi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और डर के कारण उन्हें बार-बार बधाई देते रहते हैं। इस बयान के बाद अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है।

मैरी मिलबेन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गलत हैं कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘आई हेट इंडिया’ अभियान चला रहे हैं और उन्हें वापस अपने देश लौट जाना चाहिए।

बता दें कि मैरी मिलबेन वही शख्सियत हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले पीएम मोदी के पैर छुए थे और अक्सर उनकी प्रशंसा करती रहती हैं।

मैरी मिलबेन ने अपने पोस्ट में लिखा, “आप गलत हैं राहुल गांधी, पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते हैं। प्रधानमंत्री मोदी दीर्घकालिक रणनीति को समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है। जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखते हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वही कर रहे हैं जो भारत के लिए सबसे अच्छा होगा, और मैं इसकी सराहना करती हूं। राष्ट्राध्यक्ष यही करते हैं। वे वही करते और कहते हैं जो उनके देश के लिए सबसे अच्छा होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपसे इस तरह से नेतृत्व को समझने की उम्मीद नहीं करती, क्योंकि आपमें भारत के प्रधानमंत्री बनने की कुशाग्र बुद्धि नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने ‘आई हेट इंडिया’ टूर से वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ आप ही हैं।”

यह भी पढ़े : Gujarat Cabinet : गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, हर्ष सांघवी समेत ये विधायक बने मंत्री 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें