भोपाल : क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार पर कसा शिकंजा, आज सोहेल मछली से होगी पूछताछ

भोपाल .  अवैध लेनदेन और संपत्ति की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने अब मछली परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने आज सोहेल मछली को पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं, 19 अक्टूबर को शारिक मछली को भी क्राइम ब्रांच में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले मछली परिवार के कुछ सदस्य क्राइम ब्रांच पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने जांच टीम को अधूरी जानकारी दी थी। इसके बाद अब क्राइम ब्रांच ने परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों को मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

टीम ने मछली परिवार से बैंक अकाउंट डिटेल्स, संपत्ति के दस्तावेज और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी को संदेह है कि मछली परिवार के खातों से करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं।

क्राइम ब्रांच अब एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है, ताकि इन लेनदेन की सच्चाई और संभावित अवैध गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें