हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी, गले लगाया; बोले- दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं…

Rahul Gandhi : रायबरेली में मॉब लिंचिंग के शिकार हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने हरिओम के माता-पिता, पत्नी, मामा और अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात की और गहरी संवेदना जाहिर की।

राहुल गांधी ने परिवार के सदस्यों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और घटना के संदर्भ में उनके अनुभव सुने।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिओम वाल्मीकि के घर पर उनके परिवार के सदस्य, माता-पिता, पत्नी, मामा और कुछ अन्य रिश्तेदार एवं परिचित मौजूद थे। राहुल गांधी ने इस दुखद घटना के मद्देनजर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने घटना के कारणों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज में घृणा और असहिष्णुता को बढ़ावा देती है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें