बड़ा हादसा : ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से युवक गंगा में जा गिरा…तलाश जारी

ऋषिकेश : ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब दिल्ली से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन बजरंग सेतु (कांच का पुल) से फिसलकर गंगा नदी में गिर गया। हादसा गुरुवार रात का बताया जा रहा है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दो दोस्तों के साथ पुल पर घूमने पहुंचा था। इसी दौरान वह निर्माणाधीन कांच के अधूरे हिस्से पर चढ़ गया, जहां से फिसलकर नीचे गंगा में जा गिरा। बताया जा रहा है कि जिस हिस्से पर वह गया था, वहां शीशे का काम अधूरा था और उस क्षेत्र में प्रवेश वर्जित था।

स्थानीय मजदूरों ने बताया कि निर्माण स्थल पर पर्यटकों की भीड़ लगातार निर्माण कार्य में बाधा डाल रही थी। कई बार मना करने के बावजूद पर्यटक झगड़ा करने लगते थे, जबकि कुछ लोग खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत की धमकी तक देते थे। दशहरे के दिन भी भीड़ ने बंद हिस्से के टीन शेड तक तोड़ दिए थे।

निर्माण एजेंसी का कहना है कि पुल का काम अंतिम चरण में है और प्रशासन को चाहिए कि पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर आवागमन नियंत्रित करे, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें