
गजरौला, पीलीभीत। शहर से काम निपटाकर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों की इनोवा कार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर पटपरा के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर कर पानी से भरी खाई में जा पलटी। पानी मे डूबने से मौके पर ही कार मे सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची गजरौला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। दो मौतों की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर पटना के रूपलाल शिवकुमार छत्रपाल खेमकरन भूड़ा सरैदा के हेमनाथ की इनोवा कर में सवार होकर शहर गए थे। शहर में जरूरी कामों को निपटाकर पांचो लोग शाम को घर वापस लौट रहे थे। खाग मेडिकल कॉलेज-कंजा हरैया मिनी हाईवे पर जमुनिया और पटपरा गांव के बीच में जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन टंकी के पास तीव्र मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरी गहरी खाई में जा पलटी।
कार पूरी तरह से पानी में पलट गई जिससे उसमें सवार सगे भाई रूपलाल और शिवकुमार की मौत हो गई। उधर, से गुजर रहे क्षेत्रीय लेखपाल सिद्धार्थ मिश्रा ने पुलिस को फोन किया। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घटना की सूचना के बाद गजरौला एसओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। एक साथ सभी भाइयों की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया। परिवार में दीपावली त्यौहार की तैयारियां मातम मे बदल गई हैं।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना










